बरसात के कारण अरहर तथा गेहूं की फसल को होगा नुकसान
बलरामपुर ।। वैश्विक महामारी को रोना की मार झेल रहे किसानों के ऊपर एक और दैवीय आपदा ने कहा ढा दिया है जनपद बलरामपुर के सभी क्षेत्रों में और सुबह से हुई तेज बारिश के कारण किसानों की गेहूं तथा अरहर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है । खेतों में गेहूं काटकर पड़े हुए हैं, अथवा फिर खड़े हैं सभी गेहूं की फसल को इस बरसात से भारी नुकसान होना तय है । बरसात इतनी तेज हुई है कि सभी खेतों में पानी भर चुका है । किसान महामारी की तकलीफ से पहले ही गुजर रहे थे, ऊपर से प्राकृतिक आपदा बरसात के रूप में कहर ढा रही है, जिसके कारण किसानों की कमर पूरी तरह टूट चुकी है । अब किसानों को केवल सरकार की सहायता का सहारा शेरष बचा है ।
जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में आज भोर सुबह से शुरू हुई बरसात पूरा दिन जारी रही तेज बरसात के कारण किसानों के खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। खेतों में पानी भर जाने के कारण अरहर तथा गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है । गन्ना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण बलरामपुर जनपद के अधिकांश भागों में गन्ना काटकर ही गेहूं की फसल बोया जाता है । ऐसे में गेहूं की फसल देर से तैयार होती है। इस समय अधिकांश किसानों के खेतों में गेहूं की फसल या तो खड़ी है अथवा काटकर पड़ी हुई है । आज तेज बारिश के चलते खेतों में पानी भर जाने से गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। अब यदि गेहूं धूप होने के बाद खलिहान तक लाकर थ्रेसर से दंवाई किया भी जाएगा तो भी गेहूं के दाने प्रभावित हो चुके होंगे। ऐसे में किसानों को ना तो अब अपनी फसल का सही मूल्य मिल पाएगा और ना ही उनके नुकसान की भरपाई हो पाएगी। किसान अब केवल सरकार से सहायता की मांग कर रहे हैं । तहसील तुलसीपुर व उतरौला के अलावा पचपेड़वा, गैसड़ी, शिवपुरा, ललिया, सादुल्लानगर, रेहरा बाजार सहित जिले के सभी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते खेतों में पानी भर चुका है। सभी क्षेत्रों में अरहर तथा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ