बलरामपुर ।। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए वेबसाइट पर विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापकों द्वारा अब तक 1089 स्टडी मैटेरियल विभिन्न विषयों से संबंधित अपलोड किए जा चुके हैं । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, बीसीए, बीबीए तथा बीए के विभिन्न विषयों से संबंधित शिक्षकों द्वारा 167 स्टडी मैटेरियल अब तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रमिला तिवारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को छात्र हित में विषयों का स्टडी मटेरियल अपलोड करने के लिए धन्यवाद दिया है ।
एमएलके महाविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर 1089 स्टडी मैटेरियल अपलोड किए गए हैं । इसके अलावा एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित विभिन्न विषयों के शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित 167 स्टडी मैटेरियल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमिला तिवारी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे को विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट तैयार कराकर छात्र हित में स्टडी मैटेरियल अपलोड कराए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है । उन्होंने एमएलके पीजी कॉलेज के विभिन्न विषयों के शिक्षकों को भी स्टडी मैटेरियल अपलोड करने के लिए धन्यवाद दिया है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के लिए पोर्टल तैयार कर रही है, जिसमें प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में संचालित हो रहे विभिन्न विषयों से संबंधित स्टडी मैटेरियल अपलोड किए जाएंगे । उन्होंने छात्र हित में जानकारी दी कि एमएलके पीजी कॉलेज द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य लगातार जारी है, जिसका लाभ छात्रों को उठाना चाहिए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ