Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फरियाद फाउंडेशन द्वारा आज भी जारी रहा फल वितरण कार्यक्रम


बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर की स्वयंसेवी संस्था फरियाद फाउंडेशन लॉक डाउन में परेशान हुए लोगों को राहत उपलब्ध कराने का अभियान लगातार चला रहे हैं । क्वॉरेंटाइन हाउस में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को फल तथा खाद्य सामग्री वितरित करने का काम फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य लगातार कर रहे हैं । सोमवार को भी उनका फल वितरण कार्यक्रम जारी रहा । 

                           जानकारी के अनुसार फरियाद फाउंडेशन के प्रबंधक डॉक्टर अख्तर रसूल खान के नेतृत्व में इस लॉक डाउन में जरूरतमंदों, परेशान, बेरोजगार, एवं रोजदारों को फ्रूट व फ़ूड वितरण किया गया ।  डॉक्टर अख्तर रसूल ने बताया कि मॉडर्न स्कूल बलरामपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में जितने भी लोग क्वॉरेंटाइन हैं उन सभी को संस्था द्वारा के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर वाई पी गुप्ता व रोटरी क्लब बलरामपुर के सचिव अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू  जो कि संस्था फरियाद फाउंडेशन के सदस्य भी है के हाथों   वितरित किया गया । सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद अधिकारियों के  एवं संस्था के सदस्यों की मौजूदगी  में फूड पैकेट दिया गया ।  उन्होंने बताया कि कर्म योगी पुलिस कर्मियों को पानी व बिस्कुट दिया गया । इस कार्य को सफल बनाने में संस्था उपाध्यक्ष इरफान पठान, संस्था सचिव डॉक्टर सना फरहीन, अंसार अहमद, मास्टर समसुद्दीन, अमन चौहान, इकबाल फहीम, लकी पठान व  प्रदीप कुमार सहित कई अन्य कई लोगों तथा सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों का उन्होंने दिल से शुक्रिया अदा किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे