बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर की स्वयंसेवी संस्था फरियाद फाउंडेशन लॉक डाउन में परेशान हुए लोगों को राहत उपलब्ध कराने का अभियान लगातार चला रहे हैं । क्वॉरेंटाइन हाउस में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को फल तथा खाद्य सामग्री वितरित करने का काम फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य लगातार कर रहे हैं । सोमवार को भी उनका फल वितरण कार्यक्रम जारी रहा ।
जानकारी के अनुसार फरियाद फाउंडेशन के प्रबंधक डॉक्टर अख्तर रसूल खान के नेतृत्व में इस लॉक डाउन में जरूरतमंदों, परेशान, बेरोजगार, एवं रोजदारों को फ्रूट व फ़ूड वितरण किया गया । डॉक्टर अख्तर रसूल ने बताया कि मॉडर्न स्कूल बलरामपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में जितने भी लोग क्वॉरेंटाइन हैं उन सभी को संस्था द्वारा के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर वाई पी गुप्ता व रोटरी क्लब बलरामपुर के सचिव अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू जो कि संस्था फरियाद फाउंडेशन के सदस्य भी है के हाथों वितरित किया गया । सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद अधिकारियों के एवं संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में फूड पैकेट दिया गया । उन्होंने बताया कि कर्म योगी पुलिस कर्मियों को पानी व बिस्कुट दिया गया । इस कार्य को सफल बनाने में संस्था उपाध्यक्ष इरफान पठान, संस्था सचिव डॉक्टर सना फरहीन, अंसार अहमद, मास्टर समसुद्दीन, अमन चौहान, इकबाल फहीम, लकी पठान व प्रदीप कुमार सहित कई अन्य कई लोगों तथा सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों का उन्होंने दिल से शुक्रिया अदा किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ