बलरामपुर तुलसीपुर ।। जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के जंगल क्षेत्रो के गांव का भ्रमण कर फेस मास्क का वितरण किया तथा ग्रमीणों से सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
जानकारी के अनुसार तुलसीपुर विकास खण्ड के जंगल क्षेत्र के नदमहारा, भंगहा कला, बेली, नेकिनिया क्षेत्रों का भ्रमण कर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने लोगो को फेस माक्स का वितरण किया।सोशल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दुरी) एवं लाक डाउन की उपयोगिता एवं इससे बचाव क्यों जरूरी है इस पर ग्रमीणों से विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान यह जानकर कि गांव के लोग लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काफी जागरूक एवं सतर्क हैं इस पर सन्तोष जाहिर किया ।वर्तमान समय में सरकार निर्धन, गरीब परिवारों को किस प्रकार सहायता के लिए प्रतिबध्य इसकी भी जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष महन्त राम गुप्ता, अवधेश कुमार दृवेदी, दान बहादुर सिंह, बब्लू गुप्ता, डा.पाण्डेय, छवि लाल सहित कई अन्य लोग उपस्तिथ थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ