दुर्गा सिंह पटेल/सुनील गौड़
मसकनवा गोंडा।गौरा विधान सभा क्षेत्र के अशरफ़ाबाद वन टांगिया गॉवो में 102 वन टांगिया परिवारो को खाद्य सामग्री वितरण किया।
कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचाव के लिए देश भर में लॉकडॉउन चल रहा है।
वन टांगिया नेता खुशीराम ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहां की ऐसे संकट की घड़ी में जहाँ हम लोग रोजी रोटी के लिए परेशान हैं वैसे में विधायक द्वारा वन टांगिया परिवारो को खाद्य समाग्री वितरण किया जा रहा जो एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।
उन्होंने ने बताया कि दो साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 70 सालों से परेशान होने के बाद भी रहने के लिए जमीन मकान दिया वही दो साल बाद इस संकट की घड़ी में विधायक ने खाद्य समाग्री दिया जो हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।
विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों के मदद के लिए कटिबद्ध हैं ऐसे में किसी भी गरीब परिवार को भूखे नही सोने दिया जाएगा।
वही गौरा विधानसभा क्षेत्र के मसकनवा में विधायक प्रभात वर्मा व बी एस मेमोरियल वैदिक विद्या पीठ के प्रबंधक मनमीत सिंह ने कोरोना योद्धा पत्रकार, पुलिस कर्मियों,राजस्व और स्वास्थ्य कर्मियों को सेनेटाइज किट देकर सम्मानित किया।
उन्होंने ने कहा कि जान को हथेली पर रखकर कार्य करने वाले लोगों बड़ा ही योगदान है।
इस मौके पर सुरेश शुक्ल फौजदार,राकेश वर्मा,शैलेन्द्र पाण्डेय,भरतलाल त्रिपाठी,राम मूर्ति वर्मा, रक्षाराम वर्मा, शैलेन्द्र तिवारी,सुनील वर्मा,विक्रम प्रसाद वर्मा सहित तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ