मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग के तीन बैंकों पर लाइन में लगे खाताधारकों को मास्क वितरित
एसडीएम व सीओ सिटी ने वितरित किये करीब 300 मास्क
बलरामपुर ।। मास्क लगाने व हाथों की सफाई की आदत आपके पूरे परिवार को कोरोना वायरस से बचा सकती है। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें और पूरी सावधानी बरतें। एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाएं और दूर रहकर ही बात करें। घर से व बाजार में निकलते वक्त किसी को भी छूने से बचें। जिस व्यक्ति को खाॅसी, जुकाम व सर्दी हो उसके पास ना जाएं और सरकारी अस्पताल में जाकर जांच जरूर कराएं। गमछा, रूमाल, दुपट्टे व मास्क से नाक व मुंह ढंककर रखें और इसे बार बार खोलने से बचें।
उपजिलाधिकारी सदर नागेन्द्र नाथ यादव ने बुधवार को यह बातें मिडिया प्रतिनिधियों के सहयोग से मास्क का वितरण करते हुए कही। एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव, सीओ सिटी राधा रमण सिंह व पत्रकारों ने जिला मुख्यालय के तुलसीपुर रोड़ स्थित बैंक आफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक व प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा पर रूपये निकालने आये करीब 300 खाताधारकों को कपड़े से बना मास्क वितरित किया। सीओ सिटी राधा रमण सिंह ने खाताधारकों से कहा कि बिना किसी वजह के घर से ना निकलें और लाॅकडाउन का पालन करें। जिस तरह सरकार आपकों जरूरी कामों के लिए छूट देकर सहयोग प्रदान कर रही है उसी प्रकार आप भी घर में रहकर कोरोना वायरस को हराने में सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्हाने कहा कि हमारे पुलिस के जवान और चिकित्सक आपकी सुरक्षा में दिन रात लगे है तो उनका भी फर्ज बनता है कि सड़कों पर ना निकलकर व छोटी मोटी समस्या के लिए अस्पताल मे ना जाकर उनका सहयोग करें। मीडिया प्रतिनिधियों ने बलरामपुर श्रावस्ती बार्डर पर जाकर वहां मौजूद चिकित्सा व पुलिस कर्मियों सहित मुम्बई से यात्रा कर बलरामपुर पहुंचे लोगों को भी उनकी सुरक्षा के लिए मास्क का वितरण किया। मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच 10 दिनों से लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है। मास्क वितरण के दौरान सुजीत शर्मा योगेन्द्र त्रिपाठी, नीरज, कृष्ण कुमार तिवारी, वैभव त्रिपाठी व रवि गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ