■ बेलहर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में हालात जस के तस
बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। बेलहर विकासखंड मैं डीएम के आदेश पर ब्लॉक के अधिकतर ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालय को क़्वारनटीन केंद्र बनाया गया है। जिसमें देश परदेश और दूसरे जनपद से आने वाले अपने गांव लोगों को 14 दिनों तक रखे जाने का कार्य अधिकारियों के दिशा निर्देश पर किया गया है। लेकिन हालात स्वय बयां कर रहा है कि विद्यालय में रह रहे लोगों के लिए सुविधाएं नदारद है। हालात यह है कि जिम्मेदारों के द्वारा उन्हें 2 जून की रोटी तक नसीब नहीं हो पा रहा है और कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ने के लिए ना तो साबुन की व्यवस्था की गई है और ना ही उन्हें मास्क दिया गया है। ऐसे में देश-प्रदेश से आए लोगों का कहना है कि वह कोरोना वायरस से कैसे लड़ेंगे वह जब स्वयं बीमार होने की स्थिति में आ जा रहे हैं। वार्ड में रह रहे लोगों का कहना है कि वह परदेस में ही ठीक थे कम से कम उन्हें दो जून की रोटी और अपनी इच्छा के अनुसार अपनी व्यवस्था कर रहे थे, यहां उनकी जिंदगी नर्क जैसी बन गई है। आपको बताते चलें कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों को या जिम्मेदारी सौंपी गई है कि देश-प्रदेश से आ रहे लोगों के रहने,खाने का बेहतर बंदोबस्त किया जाए और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए जिससे कोरोना जैसी महामारी से निपटा जा सके। लेकिन यह व्यवस्था बेलहर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में फेल होती नजर आ रही है। देखने वाली बात होगी की जिम्मेदार कब सुध लेते हैं और लोगों को कब तक बेहतर सुविधाएं मुहैया हो पाएंगीl
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ