मिथलेश शुक्ला ( नीतू पंडित )
मास्क तैयार करती स्वयं सेवक,साबुन व मास्क का वितरण करती स्वयं सेवक,
आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान के एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में जनमानस को जागरूक करने की कमान संभाली है। स्वयं सेवक अपने-अपने गांव के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों की जानकारी दे रहें हैं तो मास्क बनाकर उसे वितरित कर रहीं हैं। स्वयं सेवकों ने स्वयं मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके ग्रामीणों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने एवं स्वत: टेस्टिंग की विधियों के बारे में बताया। एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 स्मिताण्डेय ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग, लॉक डाउन के फायदे,लॉक डाउन के समय होने वाली परेशानियों,घरों में रहने के फायदे,संक्रमण के लक्षणों एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।इस अभियान में नेहा त्रिपाठी,श्रद्धा गुप्ता,सुप्रिया जायसवाल,लाजो कसौधन,स्वाति पाण्डेय आदि स्वयंसेवकों बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्रामीणों को 290 साबुन,120 सैनिटाइजर,210 मास्क वितरित किया गया और 1320 लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0पवन कुमार पाण्डेय,डॉ0एसएन दूबे,अजय मौर्या,डॉ शैलेंद्र कुमार द्वारा दिशा-निर्देश दिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ