अखिलेश्वर तिवारी/आलोक गुप्ता
बलरामपुर उतरौला ।। लॉक डाउन के दरमियान थोड़ी सहूलियत क्या मिली कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही करना छोड़ दिया, लेकिन उनको शायद इस बात का एहसास नहीं है, कि इसका परिणाम बहुत ही भयावह हो सकता है । आज पूरा विश्व इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, जिसका उपचार केवल लॉक डाउन ही है । प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने कई बार देश के नाम संदेश में कहा है, जिसका पालन शासन प्रशासन द्वारा हर स्तर से कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ व क्षेत्राधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में कोतवाल क्राइम ब्रांच यासीन साहब, उपनिरीक्षक व पुलिस बल के द्वारा लाक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए नगर में जगह जगह पर गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई तथा कुछ गाड़ियों का चालान किया गया, साथ ही साथ लोगों से यह आग्रह भी किया गया कि जब बहुत ही ज्यादा जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर के अंदर ही रहे इसी में भलाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ