गैसड़ी क्षेत्र के गर्भवती, धात्री महिलाओं व बच्चों के पोषण के लिए लगातार वितरित हो रहा पोषाहार
बलरामपुर ।। गर्भवती, धात्री महिलाओं व बच्चों के पोषण के लिए लगातार बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों के घर घर पोषाहार का वितरण किया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सर्तकता और लाॅकडाउन के कारण लोगों को एक जगह एकत्र नहीं होना है और लाॅक डाउन का पालन करना है। जिसको लेकर शासन की पहल पर जनप्रतिधियों के सहयोग आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र में लगातार पोषाहार का वितरण हो रहा है।
श्रावस्ती लोकसभा सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने बुधवार को बाल विकास परियोजना गैसड़ी के मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थानीय लाभार्थियों को डोर टू डोर पोषाहार का वितरण किया। सांसद ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग जब तक अपने घरों में रहेगें तभी सुरक्षित रहेंगें। उन्होने कहा कि कोरोना अपने आप किसी के घर में नहीं आता है जब तक की व्यक्ति घर से निकल कर बाहर नहीं जाता है। ऐसे हालात में आप सभी लोग लाक डाउन लागू रहने तक घर में रहें और कोरोना को हराने में मजबूती से सरकार का साथ दें। इसके अलावा विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू के प्रतिनिधि मिथलेश कुमार सिंह ने चरनगहिया में डोर टू डोर पोषाहार का वितरण किया। सीडीपीओ गैसड़ी गरिमा श्रीवास्तव ने बताया पुष्टाहार वितरण के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका कोरोना वायरस को हराने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रहीं हैं। उनके द्वारा बताया जा रहा है कि एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखें। खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकें। कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर संपर्क करें। केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं। लॉक डाउन का पालन करें और घर पर ही रहें। न ही किसी के घर जाएँ और न ही किसी को अपने घर पर आमंत्रित करें। पोषाहार वितरण के दौरान जिला पंचायत सदस्य नूरूल हसन, सीडीपीओ गैसड़ी गरिमा श्रीवास्तव, सुपरवाइजर शीला वर्मा, लिपिक वीरेन्द्र सिंह चैहान, प्रधान मोहम्मद सलीम, आंगनवाडी कार्यकर्ता गुजराती देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद रहीं।
कोरोना को लेकर जानकारी व जरूरत के लिए करें
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश- 1800-180-5145, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 011- 23978046, टोल फ्री नंबर- 1075, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर कंट्रोल रूम 7880831068 व 7081224641, पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर कंट्रोल रूम 9454417381 व 8957422023, कोरोना रोकथाम व नियंत्रण इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम 05263-232046, 05263-236250।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ