Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि जरूरत है सतर्कता बरतने की : वासिक खान


शिवेश शुक्ला
 प्रतापगढ़ । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि सरकार द्वारा लॉक डाउन के लिए गए फैसले का बखूबी पालन करते हुए अपने-  अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें ,जिससे कोरोना  संक्रमण जैसे महामारी से बचा जा सके । यह बातें समाजवादी पार्टी के युवा नेता वाशिक खान ने लोगों को  जागरूक करते हुए कही | उन्होंने कहा कि हम सबको जागरूक होकर कोरोना पर विजय हासिल करने के लिए सभी को एकजुट होकर अपने अपने घरों में रहना होगा तभी आमजन के सहयोग से कोरोना जैसे संक्रमण पर विजय प्राप्त किया जा सकता है |  उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए लॉक डाउन का पूरी गंभीरता से पालन करना होगा , क्योंकि जीवन अमूल्य है घरों में रहकर सुरक्षित रहा जा सकता है ।कोरोना वायरस  की सर्किल तोड़ने का एकमात्र संभव उपाय है सामाजिक दूरी  बनाए रखते हुए  अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें । कोरोना वायरस से लोगों को डरने की नहीं, बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने सभी लोगों से मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील करते हुए  कहा कि  जरूरतमंदों को जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है । इस मुश्किल वक्त में एक इंसान दूसरे इंसान के साथ खड़ा हो बस यही इंसानियत है । यदि किसी भी शख्स को कोई भी दिक्कत हो तो मेरे मोबाइल पर संपर्क कर सकता है, उसकी समस्या को दूर करने का संपूर्ण प्रयास होगा । उन्होंने कहां की लाक डाउन की वजह से परिस्थिति विपरीत हो चुकी है ,काफी लोग बेरोजगार हो चुके हैं ।गरीब ,असहाय निराश्रित तथा दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने पीने का संकट खड़ा है।ऐसे मुश्किल भरे दौर में समाज के दानदाताओं को जरूरतमंदों की मदद में आगे आने का आह्वान किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे