बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र हम साथ साथ हैं अभियान की शुरूआत करेगा। इसके अंतर्गत युवाओं में कोरोना संक्रमण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय इग्नू केंद्र के समन्वयक डॉ जे पी पांडेय ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय व एन एस एस उत्तर प्रदेश के संयुक्त निर्देशन पर इस अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं का ऑनलाइन काउंसिलिंग किया जाना। कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण समाज में हताशा व्याप्त है। विशेषकर युवा वर्ग इन परिस्थितियों में परेशान होकर भ्रमित हो रहा है। इसके माध्यम से युवाओं का मार्गदर्शन करना ही समाधान है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ