Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:मनरेगा में खुलेआम भष्टाचार शिकायत पहुँचा मुख्यमंत्री दरबार


रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।गोण्डा जिले के बेलसर ब्लाक में खुलेआम भष्टाचार होरहा है मनरेगा मजदूर का पैसा ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक हड़प रहे है एक ही तालाब को दिखाकर तीन बार निकाला तालाब का पैसा जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने पर जिम्मेदार भड़क उठे और शिकायतकर्ता को ही धमकी देने लगे ये है ग्रामसभा प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों का गठजोड़।जो मनरेगा मजदूर के नाम पर मालामाल हो रहे है।

बताते चले की गोण्डा जिले के बेलसर ब्लाक के ग्रामसभा मरगूब पुर में प्रधान व रोजगार सेवक द्वारा खुलेआम भष्टाचार किया जा रहा है।एक ही तालाब को तीन बार दिखाकर सरकारी पैसा निकाल लिया।शिकायत होने पर भड़क गये जिम्मेदार और  शिकायतकर्ता को ही धमकी देने लगे।शिकायत की हकीकत देखने पहुँची मीडियाटीम को मौके पर अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला जहाँ ग्रामप्रधान मनरेगा मजदूर ना लगाकर दिहाड़ी मजदूर से तालाब की सफाई करवा रहे है और तो और छोटे छोटे बच्चो को भी 100रू.की दिहाड़ी पर लगा रखा था।जो बालश्रम उन्मूलन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।वही गाँव वालो ने बताया साहब इस तालाब की खुदाई करके ग्रामप्रधान तीन बार पैसा निकाल चुके है।
शिकायतकर्ता सौरभ पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया की ग्रामप्रधान अपने दबगंई के चलते खुलेआम भष्टाचार में लगे हुए है।और मनरेगा मजदूर को काम ना देकर हर जगह दिहाड़ी मजदूर लगाकर काम करवा रहे है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री व बीडीओ से की जिसमें लगभग 20लाख का घपला कर चुके है।लेकिन शिकायत करने पर बीडीओ साहब उलटा हमको धमकी देरहे है और कहते है आप अपना काम करो जो होरहा है वो होने दो इस में अंडगा मत डालो।
क्या कहते है जिम्मेदार?
बीडीओ बेलसर ने बताया की ये शिकायत सरासर गलत है शिकायतकर्ता खुद प्रधान रह चुका है बच्चो से काम करवा रहे प्रधान के वावत बताया का जानकारी नही है अगर बच्चो से कार्य करवा रहे है तो गलत है जिसकी जाँच करवाई जायेगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे