अफवाह फैलाने व लाॅक डाउन का पालन न करने पर 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । कोरोना सक्रंमण को लेकर अफवाह फैलाने व लाक डाउन का पालन न करने पर पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है । जानकारी के अनुसार जिले के जेठवारा क्षेत्र के ग्राम समशेरगंज कस्बा में राजेश कौशल पुत्र बेनी माधव द्वारा यह अफवाह फैलायी गयी है कि उसके घर के सामने पूजा हेतु बने मंदिर में शंकर जी की प्रतिमा दूध पी रही है। इस अफवाह पर गांव के बहुत से लोग भीड़ लगाकर वहां पहुंच गये और शंकर जी की प्रतिमा को दूध पिलाने लगे। यह जानकारी जब थाना जेठवारा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव को हुई तो उन्होंने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इन सभी व्यक्तियों द्वारा धारा 144 का उलंघन करते हुए जानबूझकर कोरोना जैसे संक्रामक महामारी के प्रति लापरवाही करते हुए उपेक्षापूर्वक एक साथ इकट्ठा होकर यह कार्य किया गया है, इसलिए इन लोगों में से चिन्हित 13 लोगों के विरुद्ध थाना जेठवारा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि और लोगों को भी चिन्हित करने हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि शासन द्वारा जारी आदेश/निर्देशों का पालन करें अन्यथा प्रतापगढ़ पुलिस दण्डात्मक कार्यवाही हेतु बाघ्य होगी। लाॅक डाउन के दौरान अपने घर पर रहें, और घर रहकर ही अपने परिवार की सुरक्षा करें।
________________________
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ