दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोण्डा।विकास खण्ड छपिया में खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे मास्क का विभिन्न ग्राम पंचायतों के समूहों में निरीक्षण किया। जिसमें विकास खण्ड छपिया में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी के दिशा निर्देश में कुल आठ समूहों के द्वारा 5000 मास्क बनाया जा रहा है।
जबकि अन्य दो इंटेंसिव विकास खण्ड मनकापुर व नवाबगंज में भी 10 हजार मास्क बनाये जा रहे वही पूरे जनपद के सभी विकास खण्डों में कुल मिलाकर 20 हजार मास्क स्वय सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे है। इस महान कार्य एव मानव सेवा को मूर्त रूप देने के लिए जिला विकास अधिकारी रजत कुमार यादव के द्वारा समय समय पर महत्वपूर्ण सुझाव व उत्साहवर्धन का कार्य किया जा रहा है जिससे मास्क की गुणवत्ता व समय बद्धता अनुपालन होता रहे। जिला मिशन प्रबंधक अंसुमान तिवारी के द्वारा सभी विकास खण्डों से मास्क बनाने हेतू समय समय समन्वय बनाया जा रहा है व मास्क बनाने हेतू महत्वपूर्ण सामग्रियों की उपलब्धता समूहों को करायी जा रही इसी क्रम में एनआरएलएम टीम छपिया के एडीओ आईएसबी इंदल प्रसाद, ब्लॉक मिशन मैनेजर राम कुमार सिंह, राजकुमार और सुधीर के द्वारा हरदिन सभी से संपर्क किया जा रहा जिससे कि ससमय लछ्य को पूरा किया जा सके और इस वैश्विक महामारी कोरोना से समाज को बचाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ