बलरामपुर ।। लाॅकडाउन की स्थिति में जनपद के समस्त विद्यालयों में आनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई हैं । ऑनलाइन कक्षाएं प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 तक संचालित की जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि जनपद बलरामपुर के समस्त राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए लाॅकडाउन की स्थिति में जनपद के समस्त विद्यालयों में आनलाइन कक्षाएं प्रातः 08ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 तक संचालित की जा रही है। उक्त के सन्दर्भ में आप सभी अपील किया जाता कि आप अपने बच्चों के विवरण (व्हाट्सएप, मोबाइल नम्बर, नाम व कक्षा ) अपने विद्यालय के विषय अध्यापक से संपर्क कर व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़कर आॅनलाइन शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित करने का कष्ट करें तथा प्रातः 08ः00 बज से अपराह्न 02ः00 बजे तक आनलाइन शिक्षा ग्रहण करें, जिससे लाॅकडाउन की स्थिति में शिक्षण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ