सुनील उपाध्याय
बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जरूरतमंदों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने की सघन मुहिम में मंगलवार को एक नया माध्यम जोड़ दिया गया है। लक्ष्य एजुकेशनल एकेडमी ने इस अध्याय में प्रधानमंत्री मोदी के इम्युनिटी बढ़ाने के संकल्प को पूरा करने का बीड़ा उठा लिया गया है।पहले दिन बृद्धजन असाध्य रोगों से पीड़ित,विधवा व असहाय वर्ग के करीब 40 लोगो को उच्च गुडवत्ता का च्यवनप्राश आग्रह पूर्वक दिया गया।
नर सेवा नारायण सेवा मुहिम के अगुवा व एकेडमी के संचालक रिंकू दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के सप्तसदी सूत्र पर अक्षरसः अमल करने और कराने के लिए हम दृढ़ प्रतिज्ञ है,पहले चरण में हमने गौर विकास क्षेत्र के उन जरूरतमंदों तक पर्याप्त राशन सामग्री पहुचाने का प्रयास किया जिसकी सूचना हमे विविध माध्यमो से मिल पाई। मुहिम के वायलेन्टियर इस क्रम को अनवरत जारी रखेंगे,मुहिम को और भी समृद्ध बनाने के लिए ही इम्युनिटी बढ़ाओ जीवन बचाओ मंत्र का संखनाद कर दिया गया है,हम अपने सीमित संसाधनों में भी जरूरतमंदों तक इम्युनिटी बढ़ाने की पौष्टिक सामग्री जिसमे से च्यवनप्राश भी एक है को उपलब्ध कराने का भरकस प्रयास सुरु कर दिया है।हमारा एक ही संकल्प है कि किसी भी सूरत में कोरोना जैसे विषम संकट को जमीदोंज कर देना है।
रिंकू दूबे ने ने यह बात इम्युनिटी बढ़ाओ जीवन बचाओ नारे के साथ करीब चालीस लोगो के बीच च्यवनप्राश उपलब्ध कराने के बाद टीम के सहयोगियों का मनोबाल बढ़ाते हुए कही।
इस अवसर पर अमन शुक्ला,भूपेंद्र सिंह,पंकज दूबे, प्रिंस शुक्ला,अंकित मिश्रा,विवेक मिश्रा,अजय कुमार,आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ