अमर चंद्र गुप्ता
मनकापुर गोंडा : रविवार को विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी मनकापुर को सौंपकर महाराष्ट्र के पालघर में माब लिचिंग मैं दो संत समेत एक सहयोगी की पीट-पीटकर हुई निर्मम हत्या कांड के विरोध में आरोपियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने तथा घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है ।। रविवार को विश्व हिंदू परिषद नंदिनी नगर( अवध प्रांत ) के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार कसौधन (बड़कन ) की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल को सौंपकर महाराष्ट्र के पालघर मैं सनातनी परंपरा के जूना अखाड़े से संबंधित माब लीचिंग में दो संतो समेत उनके निजी ड्राइवर की पुलिस के मौजूदगी में उपद्रवी भीड़ द्वारा पीट-पीटकर निर्मम पूर्वक हत्या कर दी गई। जिसमें वामपंथियों की संर्लिप्तता होने के साथ ही सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था । इस निर्मम हत्या कांड का पुरजोर विरोध होने पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा संज्ञान में लेते हुए इस घटना क्रम में आनन-फानन में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। किंतु घटना के पीछे मुख्य आरोपी कौन है घटना का उद्देश्य क्या था अभी स्पष्ट नहीं हो सका है क्योंकि उस क्षेत्र में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं होती रही है जो एक खास विचारधारा के लोग अपने विचार के प्रचार के लिए तथा अन्य विचार के लोगों में भय बनाने के उद्देश्य से ऐसी घटना को कई बार- अंजाम दे चुके हैं। उक्त लोहमर्षक घटना को लेकर संपूर्ण देश का हिंदू समाज आहत् है।और उनमें रोष व्याप्त है ।विश्न हिन्दू परिषद के कार्य कर्ताओं द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा है कि इस घटना के पीछे जो भी शरारती तत्व शामिल है ।उसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग शामिल है।जिससे हिंदू समाज की भावनाए आहत न हो । ज्ञापन सौपने वालो में विश्व हिन्दू परिषद नन्दनी नगर (अवध प्रान्त ) के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार कसौंधन (बड़कन) "राम चन्द्र जयसवाल " जिलामंन्त्री विजय प्रताप सिंह" प्रखंड मन्त्री रामनारायण शर्मा "प्रान्त सह मन्त्री गोविन्दशाह " प्रखण्ड सयोजक राजकुमार पटवा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।'
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ