लोगों से घरों में रहने के लिए किया अपील
बलरामपुर तुलसीपुर ।। पूरे देश में कोरोना से प्रदेश की जंग जारी है सामाजिक, राजनीति, गैर राजनीतिक संस्थाए इस जंग में अपनी भूमिका निभाते हुए सरकार के इस उद्देश्य कोई भी भूखा न सोये या पड़ोसी भूखा ना सोये प्रसाशन के साथ सहयोग या स्वत्रंत रूप से निर्धन, असहाय, गरीबो के लिए हजारों हाथ मदद के लिए कार्य कर रहें है । विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला गाँव-गाँव जाकर मोदी किट का वितरण करके निर्धन, विधवाओं,दिव्यांग जनों के लिए कार्य कर रहें है। विधायक श्री शुक्ल ने विकास खण्ड तुलसीपुर के ग्राम नया नगर, चौहत्तर कलां, सोनपुर धुतकहवा गांवों में विधवाओं, निर्धन, दिव्यांग परिवारो को मोदी किट तथा ग्रमीणों को फेस माक्स का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से किया। विधायक ने लाक डाउन का पालन करते हुए घरों से बाहर न निकलने, बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान भाजापा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुजीत कुमार सिंह, श्यामू जयसवाल, विनोद कुमार गुप्ता, सोनू सिंह, राम फेरन वर्मा, चंद्रभान सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ