ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। भाजपा विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया की नाराजगी के बाद कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार राणा व वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अभी किसी को तैनात किए जाने की जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की देर रात जारी एक आदेश में पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार राणा को हटाकर अपराध शाखा में तैनात कर दिया है, जबकि वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात राकेश कुमार सिंह को मनकापुर थाने में सेकण्ड अफसर बनाया गया है। माना जाता है कि कर्नलगंज के विधायक लल्ला भैया की नाराजगी के बाद इन्हें वहां से हटाया गया है। सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ और पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि लल्ला भैया ने दो दिन पूर्व डीएम और एसपी से कर्नलगंज पुलिस की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उन पर आरोप है कि वे लॉकडाउन के दौरान कस्बे के निर्दोष व्यापारियों को पकड़कर जेल भेजने के नाम वसूली करते थे। कई व्यापारियों द्वारा इस बात की शिकायत लल्ला भैया से की गई थी, जिसके बाद उन्होंने जिले के आलाधिकारियों से बात की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ