अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर की भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी पूरे देश पर आए कोरोना संकट में गरीबों तथा बेसहारा लोगों को सहारा देने के लिए सराहनीय पहल शुरू की है । सशस्त्र सीमा बल के प्रभारी सेनानायक आशीष नैथानी के निर्देशन में प्रतिदिन जिले के अलग-अलग गांव में बल के जवान जाकर वहां गरीब बेसहारा लोगों को खाने के सामान तथा लंच पैकेट वितरित कर रहे हैं । साथ ही ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ।
इसे भी देखें:वीडियो
एसएसबी नवी वाहिनी के प्रभारी सेनानायक आशीष नैथानी ने बताया कि पूरे देश में छाए पोरोना संकट से संघर्ष के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लाख डाउन की घोषणा के बाद सब कुछ कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है लग डाउन के दौरान दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब मजदूर तथा बेसहारा परिवार के लिए खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है बेसहारा गरीब परिवारों तथा मधुरी पेशा लोगों के परिवार को राहत उत्पन्न कराने के लिए सशस्त्र सीमा बल के तमाम अधिकारियों व जवानों ने अपने वेतन का कुछ अंश एकत्रित करके सहयोग के रूप में लंच पैकेट तथा खाने-पीने की सामग्री वितरित करने का फैसला लिया है प्रतिदिन अलग-अलग गांव में जाकर राहत सामग्री तथा लंच पैकेट वितरण का कार्य चल रहा है उन्होंने बताया कि शनिवार को आज 04 अप्रैल को एस एस बी 9वी वाहिनी द्वारा गांव-पियारा में लगभग 250 ग्रामीणों के बीच भोजन वितरण किया गया । लंच पैकेट वितरण का कार्य जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है, तब से लगातार किया जा रहा है। इस वितरण में पियारा गांव के ग्रामीणों को वैश्विक माहमारी कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के बारे में बताया गया। वितरण से पूर्व सभी ग्रामीणों का अच्छे ढंग से हाथ धुलने के बारे में बताया गया एवं सभी का ढंग से हाथ भी धुलाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ