आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिले के सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बौरब्यास के प्राथमिक विद्यालय पर बने क्वारन्टाइन सेंटर मे बाहर से आए हुए जिन लोगों को रखा गया था। सोमवार उन लोगों को लेखपाल प्रवीन यादव के द्वारा राशन सामग्री बांटा गया जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा था पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ था वहीं भारत सरकार द्वारा एक निर्देश पारित किया गया था जो लोग गांव से शहर कमाने के लिए गए थे अचानक लॉक डाउन के कारण वहां की फैक्ट्रियां बंद होने के कारण लोग गांव की तरफ लौटने लगे लौटे हुए। उन लोगों को ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर बने क्वारन्टाईन सेटंर पर 14 दिनो के लिए रखा गया और समय समय पर उनका स्वास्थ परीक्षण कराया गया। इसके साथ ही ग्राम के प्रधान द्वारा उनको सुबह नास्ता से लेकर रात का भोजन की व्यवस्था किया गया है। इसी क्रम मे आज सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बौरब्यास के प्राथमिक विद्यालय मे बने क्वारंटाइन सेंटर मे रखे हुए लोगों को लेखपाल प्रवीन यादव के द्वारा राशन वितरण किया गया तथा लोगों को लाक डाउन का पालन करने के लिए बताया गया। इस मौके पर गुलाब ,विश्वनाथ शुक्ल ,राममिलन, गंगेश कुमार, रामतिलक, जसवंत ,संदीप, राजमन, अमित कुमार, दीनदयाल ,शिवकरन ,मनिराम राजेंद्र ,जयप्रताप आदि लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ