Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुख्यमंत्री राहत कोष में माध्यमिक शिक्षकों ने भेजा तेरह लाख इक्कतीस हजार सहयोग


■ उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के प्रति जताया आभार

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोरोना राष्ट्रीय आपदा संकट में जनपद के माध्यमिक शिक्षक भी केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा 1 दिन के वेतन कटौती कराते हुए 13 लाख 31 हजार 117 रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किया। उन्होंने बताया कि उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिश कुमार सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल कुमार पांडेय से मिलकर आपदा कोष में सहयोग की अपील की थी, बाद में शिक्षा निदेशक माध्यमिक का भी इस संदर्भ में प्राप्त हुआ। श्री द्विवेदी ने कहा कि जनपद के शिक्षक एक स्वर में मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग के लिए सहमति दिए,जो सराहनीय है। इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए जनपद के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिल से बधाई। श्री द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी लॉक डाउन के निर्देशों का पालन और सरकार का सहयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे