रिपोर्ट तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावा, संतकबीरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव व रोकथाम हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सचेत है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश सभी गांवों को सेनेटाइजर का काम शुरू हो गया है। एडीआे पंचायत सेमरियावा शशि भूषण पांडेय ने मंगलवार के दिन ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत मुख्यालय की ग्राम पंचायत में सेनेटाइजर का काम शुरू करा दिया है। मंगलवार को सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के पंचदेवरी ग्रामपंचायत में सेनीटाइज्ड प्रधान मंगरू के मौजूदगी में कराया गया। प्रधान मंगरू ने बताया कि कवारनटाइन केन्द्र बने प्राथमिक विद्यालय को बनाया गया है।
विद्यालय को विशेष रूप से किया गया सैनिटाइज
ब्लॉक की 113 ग्राम पंचायत का बना रोस्टर एडीआे पंचायत शशि भूषण पांडेय ने बताया कि इस ब्लॉक में बारह न्याय पंचायत में 113 ग्राम पंचायत सहित कुल 190 राजस्व गांव हैं। मंगलवार के दिन सभी न्याय पंचायत मुख्यालय की ग्राम पंचायत में सेनेटाइजर का कार्य सफाईकर्मी को सौंपा गया है।
12 दिन में ब्लॉक का सम्पूर्ण गांव होगा सैनिटाइज
एडीआे पंचायत ने बताया कि 12 दिन में ब्लॉक के सभी गांव को सेनेटाइज करने का रोस्टर बना है। इस कार्य हेतु ब्लॉक के कुल 198 सफाईकर्मी लगाए गए है।
सफाईकर्मी को मिले सुरक्षा कवच-
एडीआे पंचायत शशि भूषण पांडेय ने बताया कि ब्लॉक के सफाईकर्मी को कोविड 19 से बचाव हेतु सुरक्षा कवच हेतु सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जिसमे मास्क, गलवस, जूता, हेलमेट विशेष अंगवस्त्र उपलब्ध कराए गए है। साथ ही हायपोकलो रायड दवा के छिड़काव हेतु आटोमेटिक मशीन दिया गया है।
मंगलवार को 12 ग्राम हुए संतृप्त-
सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष राम सूरत ने बताया कि आज सेमरियावा सहित, तिलजा, बाघनगर, कानपारा, उसरा शहीद दुधारा, परसा शेख, पचदेवरी, बजहरा, तिलजा, सालेहपुर, कानपारा, बाघनगर, बुधा, पैली, उमिलॉ गांव को सेनेटाइजर कर संतृप्त किया गया। जिसमे चन्द्र प्रकाश, रमेश चंद्र, गोविंद कुमार, योगेन्द्र, हुब राज आदि प्रमुख रूप मौजूद रहे।
आदर्श ग्राम सेहुड़ा हुआ सैनिटाइज
ब्लॉक के आदर्श ग्राम सेहुंडा में लॉक डाउन के दौरान कई बार ग्राम में प्रधान अफजाल के नेतृत्व में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया। प्रमुख सड़कों सहित गांव की गलियों मुहल्ले पुरवा में विधिवत दवा की छिड़काव किया गया। प्रधान अफजाल अहमद ग्रामवासियों को लाक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित भी किया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ