■ पुलिस को दिया मास्क, सैनिटाइजर,ग्लव्स व साबुन
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिले में पुलिस हो या आम जनता की सुरक्षा में सभी के लिए समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाया है। पुलिस जहाँ एक तरफ अपने कर्तव्य को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है। जिससे आमजनता को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। देश मे लॉक डाउन की घोषणा के बाद पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है। जिससे पुलिस को भी आम जनमानस के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी एहतियात बरतने की जरूरत है। जैसे मास्क लगाना, सैनिटाइजर का प्रयोग आदि भी जरूरी है। जिससे सभी पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना संक्रमण से बच सके। जिसके लिए तमाम संस्थान व जनप्रतिनिधियों ने भी कदम बढ़ाया है। बताते चलें कि मंगलवार को लोहरसन ग्रामपंचायत के प्रधान अहमद सुहैल रहमानी ने बेलहरकला थाना में पहुँचकर सभी पुलिस टीम के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि का वितरण किया गया। जिससे सभी पुलिसकर्मी भी कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सके। इस वितरण के दौरान प्रधान द्वारा बताया गया कि आज सम्पूर्ण विश्व समुदाय कोरोना महामारी से ग्रसित है। जिससे भारत भी काफी प्रभावित है और लॉक डाउन को लागू करके आम जनता को इससे बचाया जा रहा है। जिससे पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है और इन सभी की सुरक्षा भी जरूरी है। जिसे हर जनप्रतिनिधियों को भी पुलिस के इस जिम्मेदारी पर सहयोग देना चाहिए और लॉक डाउन के पालन में कोई भी कोताही नही करना चाहिए। सोसल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही इस लाइलाज कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इस तरह से अनेको बातो को इनके द्वारा कहा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ