Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधान प्रतिनिधि को जान से मारने की मिली धमकी


रिपोर्ट तरीकत हुसैन सिद्दीकी
संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के गांव कोहरियावां के एक व्यक्ति द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को गाली, गुप्ता देने, जान से मारने की धमकी तथा हाथ पैर तोड़ने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने मुकामी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना दुधारा क्षेत्र के गांव कोहरियावां निवासी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद ने मुकामी पुलिस को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि कोविड-19 महामारी में प्राथमिक विद्यालय कोहरियावां क्वरंटाइन सेन्टर बनाया गया है जहां बाहर से आये व्यक्तियों को क्वरंटाइन किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि क्वरंटाइन सेंटर पर गांव के राजन गुप्ता पुत्र राम सुभग पहुंचा जब देखा कि सेन्टर पर दाल, चावल, रोटी और पलवल की सब्जी बना है तो राजन गुप्ता गाली गुप्ता देते हुए कहने लगा कि क्वरंटाइन में मुर्गा, मछली, मीट क्यों नहीं बनवाया गया। यह कहकर वह क्वरंटाइन हुए लोगों को भड़काने लगा। सूचना मिलने पर जब वह पहुंचे तो वह मुझे भी गाली गुप्ता, जान से मारने तथा हाथ पैर तोड़ देने की धमकी देते हुए भाग गया। शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि गांव में कुछ दिनों पहले बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश करने से रोकने के लिए बैरीकेटेड कराया जा रहा था उस बैरीकेटेड कराये जाने के दौरान राजन गुप्ता ने बैरीकेटिंग तोड़ने तथा मारने की धमकी दे रहा था। पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि ने मुकामी पुलिस से मामले की जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे