आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सम्पूर्ण विश्व एक तरफ कोरोना वाइरस संक्रमण से पूरा परेशान है। जिससे भारत भी इस महामारी की जंग को जीतने के लिए प्रयासरत है। इसी वजह से कोरोना संक्रमण की जंग जीतने के लिए लाकडाउन किया गया है और देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस जंग को जीतने के लिए बार बार अपील किया गया है। जिसका लोग बखूबी निर्वहन कर रहे है। इस संक्रमण को देखते हुए, विकास खण्ड मेंहदावल के नन्दौर ग्रामपंचायत में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद ने हर क्षेत्र व घर में कोरोना योद्धा से सैनेटाइज करवाया गया। जिसमें कोरोना योद्धा बने समाजसेवी जुबेर खान ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बीडीओ व एडीओ पंचायत के निर्देश पर ग्रामपंचायत में सैनिटाइज करवाया गया। जिससे नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से इस क्षेत्र को बचाया जा सके।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणो को जागरूक करते हुए बताया गया कि लॉक डाउन का पालन सभी लोग करे और स्वच्छ जीवन को जिये। जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ