■ सोसल डिस्टेंसिंग के पालन का लिया जायजा
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील क्षेत्र में भी लॉक डाउन के दौरान हर क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहता है। एकाध जगहों पर थोड़ी बहुत चहल पहल को भी सूचना मिलने पर लोगो को निर्देश दिया जाता है कि हर घर मे ही रहे। इसी कड़ी में सरकार द्वारा जनधन, श्रमिक आदि के खातों में पैसा आने के बाद बैंकों व उसके कियोस्क शाखाओं में भारी भीड़ जुट रही है। जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का ख़तरा बना रहता है। इसी के कारण सोसल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मेंहदावल एसओ करुणाकर पांडेय के अगुवाई में थाना क्षेत्र पूरीतरह से लॉक डाउन का पालन करता है। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्रा द्वारा भी इस दौरान अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया जा रहा है। बताते चले कि इसी क्रम में बुधवार को डीएम रवीश गुप्ता एवं एसपी ब्रजेश सिंह द्वारा भी मेंहदावल तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखा और इस दौरान नगर सहकारी बैंक, एसबीआई कियोस्क शाखा का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में डीएम द्वारा केंद्र संचालक को बताया गया कि सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। किसी भी तरह से भीड़ न लगे। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कम से कम एक मीटर की दूरी हो। इस तरह से तमाम दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही इस दौरान एसपी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी उपायों को उपस्थित मातहत व मीडियाकर्मियों में मास्क का वितरण करवाया गया। सभी लोग कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर ही कार्य करे। इस तरह से अनेको एहतियात को बरतने का निर्देश दिया गया। जिससे सभी लोग इस कोरोना वायरस से बचे रहे। इस अवसर पर एसओ करुणाकर पांडेय, सिपाही फकरुद्दीन, मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह सहित अनेको पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ