रिपोर्ट आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। इस समय देश लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है। जिसके कारण आम जनमानस में जैसे गरीब, कामगार, मजदूर आदि को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण से समाज के इन जरूरतमंदों के लिए शासन, प्रशासन के साथ ही समाजसेवी, व्यापारी आदि भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जिससे यह कोरोना महामारी में भूख आदि से कोई भी परेशान न हो। इसी कोरोना महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है। वही गरीब जरूरतमंदों को जनप्रतिनिधि, स्वंयसेवी संस्थाएं भोजन तथा खाद्य सामग्री निरंतर उपलब्ध करा रही हैं। बताते चले कि बस्ती विकास खण्ड के ग्रामपंचायत भीटिया निवासी युवा व्यापारी व समाजसेवी विंध्याचल बर्नवाल द्वारा लॉक डाउन के इस समय मे निरंतर रूप से जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री देकर मदद पहुंचाई जा रही है। बस्ती ब्लॉक के वाल्टरगंज, रमवापुर, रतनपुरा, संग्रामपुर, बनगवा, खुटेहना आदि अनेको ग्राम पंचायत में विंध्याचल बिल्डिंग मैटेरियल के प्रोपराइटर विंध्याचल बर्नवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया है। गांव-गांव जाकर लोगों को राहत सामग्री दी जा रही है। आपको बता दें कि समाजसेवी द्वारा लगातार जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री व रोजमर्रा की आवश्यकताएं लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान समाजसेवी विंध्याचल ने बताया कि हर जरूरतमंदों तक हमारे द्वारा राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जाता रहा है और लगातार किया जाएगा क्योंकि देश मे कोरोना संक्रमण की जंग में हम सभी को मिलकर लड़ना होगा। जिससे इस महामारी की भयावह स्थिति को कम से कम किया जा सके। जिसके लिए समाज के हर सम्पन्न लोग आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहे। जिससे देश मे भूखमरी आदि की समस्या न उत्पन्न हो सके। आज के समय मे यही धर्म है कि गरीब और जरूरतमंद की सेवा करना और किसी भूखे को भोजन देना ही सबसे पुण्य का कार्य है। इस खाद्यान्न वितरण के अवसर पर संयोजक मंगला मिश्रा, संदीप तिवारी, सतीश सोनी, अंकुर पटवा आदि लोगों ने भी सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ