रिपोर्ट तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावां,संतकबीरनगर। नोवेल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए
ए.आर.सी.डिग्री कालेज मूड़ाडीहाबेग के प्रबंधक शमशेर अहमद ने नोवेल कोरोना जैसे खतरनाक वायरस तथा इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिये विद्यार्थियों व शिक्षकों से घर मे ही रहने तथा अपने सोशल मीडिया द्वारा लोगों जागरूक करने की अपील की है इस संकट घड़ी में संयम एवं संकल्प के साथ चुनौती का साहस पूर्वक मुकाबला करने की अपील की। इस कठिन परिस्थिति में आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की विनम्र अपील का पालन करते हुए सभी अपने घरों में ही बने रहें। क्योंकि सजगता व जागरुकता ही इस महामारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है। उक्त बातें ए.आर.सी. डिग्री कालेज मूड़ाडीहाबेग के प्रबंधक शमशेर अहमद ने कहीं। उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार समाज व देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसलिए ऐसा विश्वास है कि जो संकट हम सब के सामने आया है उस पर सामूहिक प्रयासों से जल्द ही हम सब विजय प्राप्त करने में सफल होंगे। संक्रमण से बचाव के लिए समय रहते इन उपायों का प्रयोग में लाएं। स्वच्छता की आदतों का पालन करते हुए साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें, साबुन या सैनिटाइजर से कम से कम 20 सेकंड तक हाथो को धोएंं, खाना खाने के पहले या खाने के बाद साबुन से हाथो लगभग 30 सेकण्ड तक धोए लोगों से एक मीटर दूरी बनाकर रहे, एक दूसरे से हाथ न मिलाये, अनावश्यक बाहर न निकलें, बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, खांसते या छींकते समय मुंह व नाक को ढक लें, अपने दिनचर्या में योग, प्रणायाम, ध्यान को शामिल करें, पुस्तकों का स्वध्याय, महापुरुषों की जीवनी पढ़कर समय का सदुपयोग करें, बुखार, सर्दी, खांसी व सांस लेने में तकलीफ हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। परीक्षार्थी घर पर परीक्षा की तैयारी करें। उन्होंने लोगों का आहवान किया है कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मियों, सफ़ाई कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों का सहयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ