Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया मोदी किट,लोगों के चेहरे खिले


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। देश मे कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिससे गरीब, मजदूर, कामगार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा  भाजपा कार्यकर्ताओं व विपक्षी दलों से सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। इस समय हर गरीब परिवार के दुख को दूर करने का समय है। जिसमे समाजसेवी सहित सभी लोग आगे आकर सेवा कर रहे है। इसी कड़ी में विधायक मेंहदावल राकेश सिंह बघेल द्वारा तत्परता से मोदी किट (राशन सामग्री) का वितरण अपने अपने मंडल अध्यक्ष, जिलामंत्री आदि पदाधिकारी के द्वारा करवाया जा रहा है। बताते चले कि मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने मोदी किट से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा के सभी मंडल क्षेत्रों में भेजा गया। जिसमे क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा राशन सामग्री से वंचितो को मोदी किट (राशन सामग्री) के रूप में दिया जा रहा है। जिससे कोई भी गरीब, कामगार भूख से न परेशान हो। इस मोदी किट के वितरण में सोसल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा कहा गया कि आज देश सहित सम्पूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है। जिससे देश मे लॉक डाउन की स्थिति बन गई है। इस लॉक डाउन से गरीब, कामगार, मजदूर आदि को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। इसी दिक्कत के मद्देनजर प्रधानमंत्री के सोच को उनके जिम्मेदारों द्वारा मोदी किट का निर्माण करवाया गया जिसमें राशन सामग्री सहित सभी रोजमर्रा के सामान को पैक्ड करवाया गया। आज हर भाजपा कार्यकर्ता हो विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता को सभी को गरीब, मजदूर के घर पर उनकी परेशानी को समझे और उन्हें तात्कालिक राहत प्रशासन द्वारा पंहुचा जाए। इस तरह से तमाम बातो को कहा गया। इस अवसर पर अरुण सिंह, दिवाकर सिंह, लालचन्द्र, अरविंद आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे