आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पालघर जनपद के चिचोली गांव महाराष्ट्र में माँब लिचिंग में दो साधु और एक ड्राइवर की हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री धर्म सेवा संस्थान के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य धरणीधर ने कहा संतो के प्रति इस प्रकार से निर्मम हत्या बिल्कुल दुर्भाग्य का विषय है और मैं खूब निंदा करता हूं यह घोर निंदा का कार्य है इस समय भारत का हर संत हर हिंदू इसकी निंदा कर रहा है मन में आक्रोश ले कर के बैठा है अगर यह लाक डाउन की बेड़ियां नहीं होती महाराष्ट्र में सन्तो की कूच हो जाती। जो सरकार हमेशा हिंदुत्व की बात करती है और ऐसी सरकार में इस प्रकार से सनातन धर्म के ध्वजा स्वरूप संतों की हत्या यह बिल्कुल निंदनीय है सरकार को इस पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे सनातन धर्म के प्रति लोगों के मन में जो क्रूरता है वह समाप्त हो आचार्य धरणीधर ने कहा संतों की हत्या के समाचार को सुनने के बाद सुल्तानपुर लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडे ने आगे आकर उन दो सन्तो मे से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर कमैचा गांव के निवासी सुशील गिरी के घर पर जाकर आर्थिक मदद किया और सत्य है ऐसे लोगों की हमें मदद अवश्य करनी चाहिए आचार्य धरणीधर ने संतोष पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे लोगों की हमें हमारे समाज में आवश्यकता है जो संतों की चिंता करते हैं समाज की चिंता करते हैं निस्सहाय लोगों की चिंता करते हैं ऐसे लोगों का हमारा सदा ही समर्थन रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ