■ एसओ की अगुवाई में निकला पैदल मार्च
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोरोना वायरस के विरुद्ध केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जंग छेड़ दी है। जिसमे पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय होकर अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहा है। चाहे किसी गरीब को मदद हो या अपराध पर कार्यवाही दोनों ही कार्यो को बेहतर ढंग से अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस के कार्यो में पहले से भी अधिक बढ़ गया है। एक तरफ कानून के पालन की जिम्मेदारी भी बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में बताते चलें कि तेज तर्रार एसओ मेंहदावल करुणाकर पांडेय द्वारा भी अपने क्षेत्र में लॉकडाउन के पालन करवाने हेतू अपनी पूरी क्षमता का उपयोग किया जा रहा है। लॉक डाउन के पालन करवाने के लिए आये दिन एसओ द्वारा अपने मातहतों के साथ पैदल मार्च किया जा रहा है। इसीक्रम में गुरुवार को भी एसओ के अगुवाई में मेंहदावल नगर के प्रमुख बाजार से लेकर ठाकुरद्वारा मोहल्ले तक पैदल मार्च किया गया। इस पैदल मार्च का उद्देश्य लोगो मे लॉक डाउन पालन करवा कर कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है। जिससे आम जनमानस को कोरोना वायरस के संक्रमण आदि को बचाया जा सके और लोगो मे इसको लेकर जागरूक किया जा सके। इस पैदल मार्च में एसओ करुणाकर पांडेय, सिपाही संजीव, फकरुद्दीन, पवन मद्देशिया आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ