Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पशु बाजार संचालक ने दी कोरोना से लड़ने हेतू प्रशासन को दिया आर्थिक सहयोग


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरा देश लड़ रहा है वही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा राहत कोष की स्थापना की गई है और प्रशासन ने लोगों से अपील भी किया है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना की महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोकथाम और बचाव के लिए गैर सरकारी संस्थाओं ने आगे बढ़कर अपना योगदान बढ़-चढ़कर दे रहे हैं।
  बुधवार को नरायनपुर पशु बाजार के संचालक अमरनाथ मौर्य व सन्तोष मौर्य ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक लाख रुपये का आर्थिक सहायता चेक जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान पशु बाजार के संचालक संतोष मौर्य ने बताया कि कोरोना महामारी से डर कर नहीं डट कर सामना करने की आवश्यकता है।  इस संक्रमण बीमारी का इजाफा लगातार हो रहा है जिसके लिए बचाओ ही एकमात्र उपाय है। सरकार जनहित को देखते हुए रोकथाम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है हमने इस आशा से सरकार का सहयोग किया है कि लोग जागरूक हो और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को भी जागरूक करें और स्वयं सुरक्षित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे