आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। एक तरफ कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। कोरोना से जंग जीतने के लिए लॉक डाउन किया गया है और देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस जंग को जीतने के लिए बार-बार अपील किया गया है जिसका पालन भी लोग बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए स्थानीय स्तर भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। लेकिन जनपद के सांथा विकासखंड पर तैनात खंड विकास अधिकारी का पूरा कामकाज कथित जनप्रतिनिधि के सलाह पर हो रहा है। किसी भी काम को बिना कथित प्रतिनिधि के परमिशन के खंड विकास अधिकारी द्वारा नही किया जाता है। इतना ही नहीं कथित जनप्रतिनिधि की गाड़ी में अक्सर वीडियो साहब सरकारी कामकाज को निपटाते हुए देखे जाते हैं या फिर कथित प्रतिनिधि वीडियो साहब को जनपद मुख्यालय के साथ-साथ प्रदेश मुख्यालय के साथ अन्य आवश्यक कार्यों में भी सहयोग कर रहा है। लेकिन ऐसे में अहम सवाल यह है कि आखिरकार कथित प्रतिनिधि को इतनी बड़ी जिम्मेदारी का बागडोर किस एवज में खंड विकास अधिकारी ने दे रखा है। दरअसल सांथा विकासखंड पर तैनात खंड विकास अधिकारी के ही सेमरियावां विकासखंड का भी बागडोर मिला हुआ है और दोनों ब्लॉकों का कामकाज शायद खंड विकास अधिकारी साहब अकेले नहीं निपटा पाने में असमर्थ हो, इसलिए कथित जनप्रतिनिधि जो एक पार्टी का पदाधिकारी भी रहा है। उसका सहारा लेकर कार्य कर रहे है। लेकिन सवाल यह है कि जब इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद खंड विकास अधिकारी आखिर किसके आदेश पर मनमानी तरीके से कथित प्रतिनिधि से कार्य करवा रहे हैं। दरअसल बताते चलें कि सांथा विकासखंड के एक ग्राम पंचायत का कथित जनप्रतिनिधि स्वयं को जनप्रतिनिधि का दर्जा देकर कथित तरीके से कार्य कर रहा है। इन दिनों कथित प्रतिनिधि सेमरियावां और सांथा विकासखंड में अंदरूनी पैठ बना चुका है, जिसको संरक्षण खंड विकास अधिकारी ने दे रखा है। पूरा देश कोरोना की महामारी से निपटने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है और हर संभव इस जंग में जीतने के लिए अपने अपने तरीके से लगा हुआ है वही खंड विकास अधिकारी की मेहरबानी से कथित प्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी का कामकाज निपटा रहा है। माना यह भी जा रहा है कि कथित जनप्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी के संरक्षण में अपने इंटरलॉकिंग उद्योग से भी मोटी कमाई कर रहा है। अपने उद्देश्यों को पूर्ति करने के लिए एक कथित प्रतिनिधि के नेतृत्व में हो समस्त ब्लॉक के कार्य को निपटाए जा रहे है। दबी जुबान में कुछ प्रधान विरोध में है लेकिन ब्लॉक के एक बड़े अधिकारी के समक्ष नतमस्तक है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ