रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी।
सेमरियावा, संतकबीरनगर। देश के प्रधानमंत्री के अपील पर जहा पूरे देश मे एकता और अखंडता के लिए पूरे देशवाशियो को 9 बजे रात्रि में 9 मिनट के लिए अपने घरों में रहकर बालकनी अथवा दरवाजे पर से दीप जलाने के लिए कहा गया था। जिसका असर संतकबीरनगर में देखा गया जहां लोगों ने एक साथ कोरोना महामारी को भगाने के लिए अपने घरों से दीया मोमबत्ती और टार्च जलाया वही सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने अपने घर पर परिवार के साथ दीप जलाया और कोरोना महामारी को हराने का संकल्प लिया। ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की अपील पर जिस तरह से पूरे देशवासियों ने एक साथ पूरे देश को प्रकाश से भर दिया है और एकता और अखंडता का संदेश दिया है यह बेहद ही सराहनीय है। इससे भारत से कोरोना महामारी को पूरे देशवासी एक साथ खत्म करेंगे उन्होंने सभी से अपील की कि लोग सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। जिससे कोरोना रूपी भयावह महामारी की हार हो और भारत की जीत हो। जिससे हम लोग सकून की ज़िंदगी जी सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ