■ सभी को किया गया होम क्वारंटाइन
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जनपद के अनेको इलाको में 27 मार्च को देवबंद से आए हुए 30 छात्रों को पुनः स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है। बीते दिनों बस्ती के देवबंद में पढ़ने वालों तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद इस जनपद में भी देवबंद में पढ़ने वालों का पुनः जांच के लिए भेजा गया। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने यह एहतियात का कदम उठाया है। जिस बाबत बीते माह देवबंद से लौटे छात्रों की सूची उनसे संबंधित थानों क्षेत्रों में भेज कर उन्हें एंबुलेंस से सोमवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य जांच हेतु भेजा गया। बताते चले कि यह सभी छात्र 27 मार्च को बस द्वारा जिले में आए थे और चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत इन लोगो को होम क्वारंटाइन किया गया था।
इस सम्बन्धके धर्मसिंहवा एसओ ने बताया कि पुलिस ऑफिस से सूचना मिलने के उपरांत सभी थाना क्षेत्र जैसे कोतवाली खलीलाबाद, थाना बखिरा, मेहदावल तथा धर्मसिंहवा के तमाम गांव में 30 छात्र देवबंद से वापस आए हुए हैं। जिन के पुनः स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल जाना अत्यंत आवश्यक है। उच्चधिकारियों के निर्देश पर इन सभी छात्रों को इकट्ठा कराके एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। एसओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त सभी छात्र 27 मार्च को अपने घरों पर आये थे। जिसमें इनका स्वास्थ्य परीक्षण पूर्व में भी किया गया था। पुनः कोरोना संक्रमण की सतर्कता एवं सुरक्षा हेतु यह निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है।जिसके बाद पुनः होम क्वारंटाइन किया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ