■ लॉकडाउन में राशन सामग्री का किया वितरण
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान राधेश्याम एंड संस ने इस लॉकडाउन के दौरान गरीबो व असहायो के मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया।
बताते चलें कि देश मे कोरोना वायरस के प्रकोप को बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का अनुपालन किया जा रहा है। जिससे तमाम गरीब परिवार के लिए दिक्कत उत्पन्न हो गई है। इस लॉकडाउन के दौरान गरीबो के मदद के लिए अनेको समाज सेवी आगे आ कर हर स्तर से गरीबो को सहायता प्रदान कर रहे है। इसी कड़ी में मेंहदावल नगर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान राधेश्याम एंड संस के प्रोपराइटर व समाजसेवी जयकृष्ण कांदू उर्फ राजू द्वारा गरीबो एवं असहाय लोगो मे राशन सामग्री बांट कर मदद किया जा रहा है। जिससे इस लॉकडाउन के दौरान कोई भी परिवार भूख से न परेशान हो। इस बाबत समाजसेवी व प्रोपराइटर जयकृष्ण कांदू उर्फ राजू द्वारा बताया गया कि आज केंद्र सरकार कोरोना वायरस के विरूद्ध छेड़े गए युद्ध अभियान में सबसे कठिन दौर लॉकडाउन से गुजर रहा है। जिसमे सभी काम धंधे बंद हो गए है। जिसमे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, मजदूर आदि को हो रहा है। इन्ही गरीब, मजदूर के मदद को हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए और जिससे इन सभी को भूख आदि से परेशान न हो। आज के समय में गरीबो व असहायों की मदद करना ही परम धर्म है। भूखे परिवार को भोजन देना ही पुण्य का कार्य है। इस लॉक डाउन के दौरान भूखे परिवार के मदद सभी को करना चाहिए। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस अवसर पर नीरज गुप्ता, हरिराम कौशल, सोनू देववंशी, दीपू आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ