प्रतापगढ़।लॉक डाउन में बच्चों की ई क्लास चल रही है। जिसमें जोगापुर मिडिल स्कूल के टीचर राजेश कुमार ने जोगापुर ई क्लास नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिसमें बच्चों और अभिभावकों को जोड़ा गया है। कम्प्यूटर के माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है। क्लास कर रहे क्लास 8 की साहिल, रागिनी और साहिबा बताते हैं कि पूर्वान्ह 11 बजे से क्लास शुरू होती है। तीन चरण में पढ़ाई होती है क्लास 7 के सर्वेश, शुभम और शिवम ने बताया कि कोरोना के चलते एक बार में सभी को नहीं पढ़ाया जाता है। क्लास अलग अलग समय पर चलती हैं। दूरी बनाकर माशक लगाकर क्लास में बैठते हैं। राइटिंग, रीडिंग, लर्निंग सब आन लाइन होती है। इससे अभिभावक भी खुश हैं। उनका कहना है कि इससे बच्चों को फालतू घूमने का मौका नहीं मिल रहा है। होम वर्क भी दिया जा रहा है जिससे पढ़ाई में मन लगा रहता है।
-------------------------------------------
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ