बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में लोगों को बैंकों से पैसे निकालने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा घर पर ही पैसों का भुगतान दी जा रही है ।
जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान बैंक में लगने वाली अनावश्यक भीड़ से बचने व सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा डोर-टू- डोर धनराशि आहरण की सुविधा दी जा रही है। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से धनराशि आहरण हेतु नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अपने पोस्ट मास्टर से फोन के माध्यम से संपर्क करके घर बैठे पैसे प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके तहत इंडियन पोस्ट बैंक के कर्मचारी (डाकिया) द्वारा माइक्रो एटीएम के माध्यम से ग्राहक का थंब इंप्रेशन कर ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। इससे पूर्व कर्मचारी द्वारा ग्राहक का हैंड सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। घर पर पैसा प्राप्त करने की सुविधा हेतु लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में लिंक होना चाहिए। अधिकतम ₹10000 इंडियन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा भुगतान किया जाएगा । जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के लोगों से अपील की की बैंक आने के बजाए घर पर ही पैसे प्राप्त करने की सुविधा का लाभ उठाएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ