बलरामपुर ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन तथा छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान रखते हुए एम एल के महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षायें शुरू कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रमिला तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव तथा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है । साथ ही सेमेस्टर प्रणाली के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को पूर्ण कराना भी हमारी प्रतिबद्धता है। महाविद्यालय में 18 मार्च से शासन/विश्वविद्यालय के निर्देश पर मुख्य परीक्षा स्थगित है और लगातार महाविद्यालय बन्द चल रहा है। इस कारण महाविद्यालय के सेमेस्टर कक्षायें प्रभावित हो रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षायें शुरू कर दी है। सेमेस्टर कक्षाएं एम एस सी,बीबीए,बीसीए तथा बीएड की ऑनलाइन कक्षाएं नियमित चल रही हैं।छात्र-छात्राओं के पठान -पाठन की सुविधा हेतु पाठ्य सामग्री महाविद्यालय के बेवसाइट mlkpgcollege. org तथा विश्वविद्यालय के बेवसाइट suksn. edu. in पर उपलब्ध है। साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं की समय सारिणी महाविद्यालय के बेवसाइट पर उपलब्ध है। सभी छात्र-छात्रा परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए भी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के बेवसाइट को नियमित रूप से देखते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ