राजकुमार शर्मा
बहराईच :- एक ओर कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। वहीं नेपाली मजदूरों का भारत से विभिन्न शहरों से रुपईडीहा आने का सिलसिला लगातार जारी है। कल शाम लगभग 6,30 बजे दो नेपाली युवक साइकिल द्वारा भारत के चंडीगढ़ से चलकर नेपाल जाने के लिए रुपईडीहा पहुंचे।दोनों युवकों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उनके पास पैसे भी नही बचे थे।इसीलिए उन्होंने सोचा कि यहाँ रुकने से घर पहुँचना ही बेहतर समझा।चंद्रप्रकाश एवं राकेश नामक इन युवकों ने बताया कि वे नेपाल के डाँग ज़िले के निवासी हैं।तथा चंडीगढ़ के एक होटल में काम करते थे। इन लोगो ने बताया कि चंडीगढ़ से साइकिल से रुपईडीहा पहुंचने मे 07 दिन का समय लगा हैं। रास्ते मे हम लोगों को जगह जगह नास्ता व खाना मिलता रहा।
इस बीच इन दोनों युवकों को रुपईडीहा पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर गुरगुट्टा कवारेंटिंन कैम्प भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ