विमल मिश्र
बभनान गोण्डा:इस महामारी में जहां सरकार ने राशन को ज़्यादा से ज़्यादा और कम दरो में मुहैया करा रही है लेकिन राशन को लेकर कोटेदारो की अपनी मनमानी देखने को मिल रही हैं। जिससे जिम्मेदार बेखबर है ,ऐसा ही एक मामला वृहस्पतिवार को तरबगंज तहसील के ग्राम महादेवा के कोटेदार जगपाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह के द्वारा राशन वितरण करते समय देखने को मिला । उक्त कोटेदार 35 किलो राशन का 85 रुपये के बजाए 110 रुपये वसूल कर रहा है। और यूनिट के हिसाब से कम राशन दिया जाता है ,और मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों से भी पैसा लिया जा रहा है , कार्डधारक के विरोध करने पर मारपीट का माहौल बन जाता है। कोटेदार दंबगई के साथ ही अधिकांश कोटेदार राशन न देने की धमकी देकर पात्रों को वापस कर रहे हैं, इसी क्रम में जून 2014 में इनका कोटा सस्पेंड भी किया गया था ।और कोटेदार के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर दो दो बार शिकायत भी की गई , पर कोई सुनवाई नही हुई ,और न ही कोई कार्यवाही नही हुई ।लेकिन अधिकारी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। कोटेदारों अपनी सफाई में बता रहे हैं कि, उन्हें गोदाम से ही राशन कम उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए मजबूरी में पात्रों को कम अनाज देना पड़ रहा है। लेकिन कार्डधारक इसे झूठा साबित कर रहे हैं । इसके साथ ही अंत्योदय प्रतिकार्डधारकों से 2 रुपये किलो के बजाय 5 रुपये की वसूली की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ