राजकुमार शर्मा
बहराईच :-आज बहराईच के इंडोनेपाल क्षेत्र से सटा कोतवाली रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिन्दू व मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ कोतवाली परिसर में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर एक बैठक की । इस दौरान बैठक में सामाजिक दूरी के नियम का पूर्ण रूप से पालन भी किया गया। बैठक में कोरोना वायरस को लेकर विस्तृत बातचीत किया गया। बैठक को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि इस समय देश कोरोना संक्रमण के संकट से गुजर रहा है, जिसको पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए सामाजिक दूरी बनाकर कायम रखना अतिआवश्यक है साथ ही अपने घरों में सुरक्षित बैठना है । प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद धर्म गुरुओं से कहा कि इस समय आप लोग कोई भी धार्मिक आयोजन न करें जिससे भीड़ इकट्ठा हो, आगे बोलते हुए उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से कहा कि इस समय आप लोग क्षेत्र के मुस्लिम भाइयो को उनके घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की बात को बताए व संगठित हो नमाज पढ़ने से हो सकने वाले खतरे के बारे में जागरूक भी करें। प्रभारी निरीक्षक ने सभी धर्म गुरुओं से पुलिस प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करने की अपील की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ