शिवेश शुक्ला
बस्ती । कोरोना से उपजे संकटकाल में लॉक डाउन का पालन कराने में पुलिस कर्मियों विशेष भूमिका निभा रहे हैं। चाहे हॉट स्पाट क्षेत्रों में सुरक्षा का सवाल हो या लोगों के सहयोग का, अनेक पुलिस कर्मी अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं। मंगलवार को ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन जिला अध्यक्ष अपूर्व शुक्ल और राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव के संयोजन में रौता चौराहा, बड़े बन, कटरा चुंगी आदि स्थानों पर सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों में मास्क का वितरण किया गया।
अपूर्व शुक्ल ने कहा कि लॉक डाउन को सफल बनाने में पुलिस कर्मियों ने जो योगदान दिया उसी से स्वास्थ्य कर्मी अपनी भूमिका का बेहतर ढंग से निर्वहन कर पा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने मानवता का सबसे बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करने के साथ ही श्रमिकों, गरीबों को मदद पहुंचाने में सहयोग दिया। इनका उत्साह बढाये जाने की जरूरत है जिससे उनका मनोबल कमजोर न होने पाये।
पुलिस कर्मियों को मास्क वितरण में ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन शिवेश शुक्ल, रजत सरकारी, रणविजय सिंह, उमंग शुक्ल, अजय श्रीवास्तव, प्रतीक भाटिया, एल.के. पाण्डेय आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ