शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कोरोना वायरस रूपी अंधेरे के खिलाफ जंग में रविवार की रात नौ बजे और नौ मिनट तक उजाला करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन के बीच व्हाट्सएप, फेसबुक व फोन के माध्यम से कोरोना का खिलाफ उजाला करने की मुहिम को कामयाब बनाने के लिए लोग एक दूसरे से जहां अपील कर रहे हैं ,वही सदर विधायक राजकुमार पाल ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में गरीब, असहाय व दिहाड़ी मजदूरों को डोर टू डोर खाद्य सामग्री का वितरण करने के साथ ही दीपक भी वितरण किया। उन्होंने कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील किया कि वह रविवार की रात नौ बजे अपने - अपने घरों की समस्त बत्तियां बंद कर अपने घरों के दरवाजों व बालकनी पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए नौ मिनट दीप जला कर उजाला कर कोरोना के अंधकार को दूर भगाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि आप सबको किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यदि कभी भी कोई जरूरत पड़ती है तो आप सीधे संपर्क कर सकते हैं या जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। श्री पाल ने कहा कि आमजन के सहयोग एवं एकजुटता से कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। विधायक ने इस दौरान लोगों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ला, अभिषेक, शेषनाथ ,बबलू पाल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ