वीडियो
दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन बेअसर साबित हो रहा है। मसकनवा गौराचौकी मार्ग से जुड़कर चमरुपुर,केशवनगर को जाने वाले मार्ग पर ठेकेदार द्वारा संक्रमण के खतरे से बेखौफ होकर नहर पुलिया निर्माण कराया जा रहा है।उन्हें न तो विश्वव्यापी कोरोना वायरस के जानलेवा खतरे का फिक्र सता रहा है। न ही सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन की परवाह दिख रही है।
हो रहे पुलिया निर्माण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर पीले ईट से घटिया निर्माण कराया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी कानो में तेल डालकर कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं।और मजदूरों को एक साथ काम करते क्राइम जंक्शन के कैमरे में कैद किया गया। काम कराने वाला ठेकेदार जल्दी से काम निपटाने के चक्कर में मजदूरों को लगाए रखा है। सम्बंधित अधिकारी भी सरकार के निर्देश के अनुरूप मजदूरों को मना नहीं कर रहे हैं एक तरफ सरकार लॉक डाउन कर सोशल डिस्टेंस को बढ़ा रही है तो वही दूसरी तरफ मजदूरों के लगातार काम करने से लॉक डाउन का पालन कर रहे लोगों को इस बात की चिता सता रही है कि कहीं यह भविष्य का खतरा न बन जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ