Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:लाक डाउन का असर, पसरा सन्नाटा


रमेंश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री की अपील का तरबगंज थानाछेत्र में होरहा कड़ाई से पालन।लाकडाऊन के चलते आम आदमी अपने घरो में रहकर परिवार के साथ खुश है वही बाजारो में सन्नाटा पसरा हुआ है इंस्पेक्टर तरबगंज पूरी पुलिस टीम के साथ थानाछेत्र में घूम घूमकर लाकडाऊन के आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है।
बताते चले की कोरोना वायरस को खत्म कराने के लिए प्रधानमंत्रीजी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा था की आपलोग २१दिनो तक घरो में रहे और नाजायज सड़को पर ना घूमे।जिससे कोरोना वायरस को समूल नष्ट किया जा सके।पूरे देश में लाकडाऊन घोषित कर दिया।
जिसके अनुपालन में इंस्पेक्टर तरबगंज राजनाथ सिंह बखूबी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरी पुलिस टीम के साथ थानाछेत्र में घूम घूमकर लाकडाऊन के आदेश का पालन करवा रहे है।पूरी बाजार सूनी हो गयी है और जनता जागरूक होरही है।*कोरोना वायरस को हराना है देश को दुबारा खुश हाल बनाना है।*आदि नारा लगाते हुए आम आदमी/दुकानदार इंस्पेक्टर का आभार व्यक्त कर रहे है।
इंस्पेक्टर तरबगंज राजनाथ सिंह ने कहा की पूरे देश में लाकडाऊन चल रहा है कोरोना वायरस को हराने के लिए लाकडाऊन बहुत जरूरी है।जनता घरो में रहेगी आम आदमी बाहर नही निकलेगे तभी कोरोना वायरस खत्म होसकता है।आप भी सुरछित रहे और पूरे परिवार को सुरछित रखे।पुलिस लाकडाऊन को सफल बनाने के लिए २४घन्टे मेहनत कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे