दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। पूरा हिंदुस्तान सबसे बड़ी महामारी कोरोना नाम के वायरस से जूझ रहा। यह वायरस चीन से निकला और पूरे विश्व में तबाही मचा रहा है। इसका बचाव सिर्फ सावधानी ही है क्योंकि इसकी वैक्सीन अभी तक नहीं बनी है।यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया गया था। जिसके फस्वरूप सभी लोगों ने उनकी बात मानी और 21 दिन घर पर रहने का फैसला किया।लेकिन इसी बीच देश में एक सबसे बड़ी संकट की घड़ी उत्पन्न उनके लिए हुई जो लोग रोज कमाते और खाते थे। उसके लिए शासन प्रशासन द्वारा भी इंतजाम किए लेकिन वह इंतजाम देश की जनसंख्या के हिसाब से पर्याप्त नहीं था उन सभी को खाना पहुंचाने के लिए समाजसेवी, नेता, शासन प्रशासन सभी लोग आगे आए। जिस दिन से लॉक डाउन लगा है उसी दिन से मानवता धर्म अपनाते हुए समाजसेवी, नेता शासन- प्रशासन उन गरीब लोगों को खाना मुहैया करा रहा। जिन्हें उस खाने की आवश्यकता है। सबसे बड़ी बात यह रही कि सभी पार्टी के नेता सभी धर्म के लोग एकजुट हैं,सभी देश के नागरिक एकता अखंडता के साथ अपने धर्म को बखूबी भी निभा रहे।
इसी क्रम में गोण्डा के गौरा विधानसभा समाजवादी पार्टी के नेता अतितानंद तिवारी उर्फ पहलवान तिवारी और युवा समाजवादी नेता राहुल मोदनवाल के नेतृत्व में ग्राम पायरखास में बेसहारा, गरीब लोगों को राहत सामग्री पैकेट दिए, जिसमें 5 किलो आटा,आधा किलो तेल, 2किलो आलू, आधा किलो अरहर की दाल, आधा किलो टमाटर, एक मसाला पैकेट गरीब लोगों को वितरण किया। राहत सामग्री देते समय सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। यह पैकेट देते समय बेचन मोदनवाल, डा०प्रेम नारायण द्विवेदी, शिवम पाण्डेय, सनी सैनी, शुभम गुप्ता, पिंटू मोदनवाल,शैलेन्द्र द्विवेदी, संजय यादव पत्रकार, राम सुभावन पत्रकार मौजूद रहे। समाजवादी नेता पहलवान तिवारी ने बताया यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। यह कोई राजनीतिक नहीं लोगों मदद करने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा। सभी लोगों को इस का साथ देना चाहिए । देश बहुत बड़ी महामारी से जूझ रहा। हम सभी को एकत्रित होना चाहिए। और जो गरीबी बेसहारा है। मानवता धर्म निभाते हुए उनकी मदद करनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ