बलरामपुर ।। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में बिभिन्न संगठनों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकायें लोगों के सहायता के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं । एम एल के महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपने मेहनत व लगन से स्वनिर्मित 150 मास्क का वितरण किया है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रमिला तिवारी ने बताया कि एन एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन के कुशल निर्देशन में स्वयंसेवक पोस्टर इत्यादि के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को थाना पचपेड़वा के ग्राम पंचायत भगवानपुर खादर निवासी स्वयंसेवक आनंद मौर्य ने अपने मेहनत व लगन से स्वयं कपड़े का 150 मास्क बनाकर मनरेगा मजदूरों को वितरित किया तथा उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हौसला अफजाई के लिए बधाई दी । स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए तैयार करने में नोडल अधिकारी डॉक्टर आर के पांडे, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ आशीष कुमार लाल तथा डॉ राम रहीस की सराहनीय भूमिका रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ